Ranchi : हटिया से खड़गपुर जाने वाली 18036 HTE–KGP एक्सप्रेस लगातार लेट होने से छात्रों और यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक छात्र ने बताया कि रेलवे द्वारा मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिसके कारण पैसेंजर ट्रेन लगभग हर दिन देरी से चलती है.
छात्र ने कहा कि वह और कई अन्य बच्चे इसी ट्रेन से रोज अपने कॉलेज और संस्थान जाते हैं, लेकिन लगातार लेट होने की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्रों का आरोप है कि रेलवे उनकी समय की कीमत नहीं समझ रहा है.
रेलवे पर लगातार लापरवाही और रोज की मनमानी का आरोप लगाया गया है. छात्र ने दक्षिण पूर्व रेलवे से सवाल किया है कि आखिर कब तक यात्रियों और छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment