Ranchi : झारखंड में हुए शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है. एजेंसी इस घोटाले के एक और आरोपी छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू जायसवाल को तीन दिनों का रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
एसीबी राजेंद्र जायसवाल से शराब आपूर्ति मामले में पूछताछ कर रही है. जायसवाल वेलकम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. झारखंड शराब घोटाले में संदिग्ध के तौर पर उनका नाम भी सामने आया है. वेलकम डिस्टलरीज का नाम छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भी शामिल है.
झारखंड में राजेंद्र जायसवाल की कंपनी वेलकम डिस्टलरीज को देसी शराब की आपूर्ति का ठेका मिला था. उनपर शराब सिंडिकेट के लोगों के साथ मिलकर गलत तरीके से देसी शराब की आपूर्ति का ठेका लेने का आरोप है. आपूर्ति के दौरान यह भी पाया गया कि जो देसी शराब की आपूर्ति की गई, उसमें कई खामियां थीं. जिसके साक्ष्य एसीबी को जांच में मिले हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment