Ranchi : झारखंड शराब घोटाले मामले की जांच कर रही एसीबी ने कमर्शियल टैक्स कमिश्नर और पूर्व में उत्पाद विभाग में कमिश्नर के रूप में योगदान दे चुके IAS अधिकारी अमित कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है.
राज्य सरकार की एजेंसी ने उन्हें गुरुवार को समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है. इस पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है.
इससे पहले इस मामले में IAS मुकेश कुमार, मनोज कुमार, जमशेदपुर के DC कर्ण सत्यार्थी, रामगढ़ डीसी फैज अहमद मुमताज से भी एसीबी पूछताछ कर चुकी है. एसीबी जांच में पता चला है कि IAS अमित कुमार जब उत्पाद विभाग के आयुक्त थे, तब विजन और मार्शन नाम की कंपनियों में से एक की बैंक गारंटी फर्जी थी. लेकिन उनकी ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
उल्लेखनीय है कि झारखंड में हुए शराब घोटाला मामले में एसीबी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग तत्कालीन सचिव विनय चौबे सहित 13 लोगों पर नामजद एफआईआर कराया है.
इस केस में पहली गिरफ्तारी वरीय आईएएस अधिकारी विनय चौबे की हुई थी. एसीबी की एफआईआर में कहा गया है कि दो प्लेसमेंट एजेंसियों की फर्जी बैंक गारंटी की अधिकारियों ने जांच तक नहीं की, जिसकी वजह से 38.44 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment