Search

सिल्ली : आजसू कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

Silli : शिक्षक दिवस के अवसर पर सिल्ली स्थित आजसू कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

Uploaded Image

अपने संबोधन में महतो ने कहा कि गुरुजन समाज के निर्माता हैं. उनका मार्गदर्शन और ज्ञान ही नई पीढ़ी की नींव तैयार करता है. शिक्षकों का सम्मान करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है और हमें उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए.

 

समारोह के दौरान सिल्ली प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया और समाज निर्माण में उनके योगदान की सराहना की गई.

 

सम्मानित शिक्षकों में भजोहरि महतो,  विजय महतो, प्रो राधेश्याम साहु, प्रो गिरिजानंदन महतो, धीरेन्द्र नाथ महतो, सीएल प्रजापति, उपेन्द्र नाथ महतो, चंद्रकांत महतो, योगेन्द्र सिंह, मनीष महतो, बुबुन शरण, नीतिश भारद्वाज, समीर सिंह, उमेश महतो, संदीप दत्ता सहित कई अन्य शिक्षक शामिल थे.

 

विशिष्ट अतिथियों में रांची जिला परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती वीणा चौधरी, आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय महासचिव नजरुल हसन हाशमी, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, और सिल्ली की उप प्रमुख आरती देवी शामिल रहीं. समारोह का सफल संचालन सुनील सिंह द्वारा किया गया.

 

इस अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका को प्रेरणादायी बताया और उनके सतत योगदान के प्रति आभार जताया. यह आयोजन न केवल शिक्षकों को सम्मान देने का एक प्रयास था, बल्कि समाज में उनकी केंद्रीय भूमिका को भी रेखांकित करता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp