में तीन कोरोना मरीजों की मौत, 79 संक्रमितों का चल रहा इलाज
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, फ्लोरेंस डुंगडुंग नाम के व्यक्ति के द्वारा झरियो देवी पर डायन बिसाही का आरोप लगाया गया और मौके पर मौजूद 8-10 लोगों ने मिलकर झरियो देवी के साथ काफी मारपीट भी की. मारपीट करने के बाद पुआल के ढेर में उसे पटक कर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. इस दौरान मौजूद घायल महिला के पति को भी पीटा गया. अकेले और असहाय वृद्ध व्यक्ति कुछ कर न सके. हो हल्ला सुनकर बाकी लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया.पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. आरोपियों में फ्लोरेंस डुंगडुंग, सिलबियस डुंगडुंग, रवि सोरेंग, हेमंत टेटे और ज्योति टेटे शामिल है. झरियो देवी अपने पति के साथ मृत्यु भोज में शामिल होने के लिए फ्लोरेंस डुंगडुंग के घर गई थी. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा डायन बिसाही का आरोप लगाकर वृद्ध महिला को जलाने की कोशिश की गई. इसे भी पढ़ें –HC">https://lagatar.in/hc-lifts-the-ban-on-promotion-600-secretariat-workers-250-doctors-1400-plus-2-teachers-including-thousands-of-employees-will-be-promoted/">HCने हटायी प्रमोशन पर लगी रोक, 600 सचिवालयकर्मी, 250 डॉक्टर्स, 1400 प्लस2 शिक्षक समेत हजारों कर्मचारी होंगे प्रमोट! [wpse_comments_template]

Leave a Comment