का मानसून सत्र : स्पीकर ने 5 सभापतियों के नाम की घोषणा की, सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित इसे भी पढ़ें- असम">https://lagatar.in/news-of-the-revelation-of-al-qaeda-terror-module-in-assam-12-jihadis-arrested-two-madrassas-sealed/">असम
में अल कायदा टेरर मॉडयूल के खुलासे की खबर, दो मदरसे सील किये गये, 12 जिहादी पुलिस की गिरफ्त में
इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की से इंस्टाग्राम के माध्यम से वर्ष 2021 में दोस्ती हुई. आरोपी ने जबरन युवती से अश्लील वीडियो और फोटो लिया. जिसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. ब्लैकमेल से परेशान होकर युवती ने जशपुर सिटी कोतवाली थाना में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद धारा 354(क), 506(बी), 509(ख) भा.द.वि. 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं 11 सहपठित 12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर संज्ञान में लिया. इसे भी पढ़ें- राजस्थान">https://lagatar.in/air-force-mig-21-fighter-jet-crashes-in-rajasthans-barmer-both-pilots-martyred/">राजस्थानके बाड़मेर में Air Force का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलट शहीद
पुलिस ने आरोपी का फोन भी किया जब्त
पुलिस मामले की जांच करते हुई सिमडेगा पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रिंस चौक से आरोपी युवक राहुल प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया और उसका फोन भी जब्त कर लिया. पुलिस राहुल को गिरफ्तार कर अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गयी. जहां उससे पूछताछ की जायेगी. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/bjp-mlas-raised-slogans-in-protest-against-the-statement-of-congress-mp-adhir-ranjan-chowdhury-said-india-will-not-tolerate-the-insult-of-tribal-president/">कांग्रेससांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान के विरोध में बीजेपी विधायकों ने की नारेबारी, कहा- आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान [wpse_comments_template]

Leave a Comment