Search

सिमडेगा: जिला स्‍तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ी सम्मानित

Simdega: अलबर्ट एक्‍का मैदान में आयोजित जिला स्‍तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हो गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा और विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जिले की बेटे-बेटियों ने खेल के क्षेत्र में अपनी मिसाल पेश की है. कहा कि जब से राज्‍य में महागठबंधन की सरकार बनी है, खेलों के विकास के साथ-साथ खिलाड़ियों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. विधायक ने कहा कि सभी को सम्मान दिया जा रहा है. खिलाड़ियों को सीधी नौकरी दी जा रही है. पहले जहां ग्रामीण इलाकों में खेल मैदान नहीं थे. वहीं अब खेल का माहौल बनाया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है. कहा कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सुब्रतो मुखर्जी कप में जो बच्चे अच्छा खेलेंगे, उनको राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. एसपी सौरभ कुमार ने खिलाड़ियों से बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की अपील की. इसे भी पढ़ें- ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-the-government-elected-in-maharashtra-was-brought-down-on-the-basis-of-money-mlas-were-given-a-lot-in-assam/">ममता

बनर्जी ने कहा, महाराष्ट्र में चुनी गयी सरकार पैसे के बल गिरायी गयी, विधायकों को असम में बहुत कुछ दिया गया…

बालक वर्ग में एसएस हाईस्कूल जलडेगा विजयी

प्रतियोगिता के फाइनल में बालक वर्ग में पेनाल्टी शूटआउट में एसएस उवि जलडेगा ने एसएस उवि सिमडेगा को 5-3 से हराया. वहीं बालिका वर्ग में एसएस उवि सिमडेगा ने कोरजो उवि को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्‍जा किया. विजेता और उपविजेता टीम को विधायकों ने पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया. कार्यक्रम में एसपी सौरभ कुमार, खेल पदाधिकारी, जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, थाना प्रभारी दयानंद कुमार, विनीता कोंगाड़ी, शफीक खान, शिशिर मिंज, मनोज कोनबेगी, सोनल लकड़ा, राहुल, जॉनी, शैलेश, अनूप, शशि और बन्नू मौजूद थे. मौके पर अमन कुजूर, अभिषेक, अभिनव तिर्की, शाहिल तिर्की,  विकास कुमार, रीना कुल्लू, स्वीटी और अनीशा केरकेट्टा को पुरस्कृत किया गया. इसे भी पढ़ें- संध्या">https://lagatar.in/bjp-mahila-morchas-delegate-met-sandhya-topnos-family-demanding-cbi-probe-into-the-murder/">संध्या

टोपनो के परिजनों से मिला भाजपा महिला मोर्चा का डेलिगेट, हत्या की सीबीआई जांच की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp