Simdega : कोलेबिरा प्रखंड के बीडीओ वीरेंद्र किंडो के आवास में सोमवार को विलुप्त प्रजाति का एक सांप मिला. बीडीओ ने सुबह में घर के बाथरूम के दरवाजे के ऊपर सांप को देखा. उन्होंने तुरंत सपेरा अनुपम कुमार से संपर्क कर अपने आवास पर बुलाया. सपेरा ने पहुंचकर सांप को पकड़ लिया.
सपेरा ने बताया कि रेस्क्यू किया गया सांप साखड प्रजाति का है, जो मुख्तः दार्जिलिंग, सिक्किम, ताइवान व थाईलैंड में पाए जाते हैं. इसे उल्फ स्नेक भी कहते हैं. इस दुर्लभ प्रजाति के सांप झारखंड में कम मिलते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment