Search

सिमडेगा : बारिश नहीं होने से किसान मायूस, इंद्र देव को खुश करने के लिए कर रहे पूजा – पाठ

Simdega : इस साल पूरे झारखंड में बारिश काफी कम हुई है. जिससे राज्य में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. राज्य के किसान काफी परेशान और मायूस हो गये है. सभी जिलों में लोगों को चिंता हो गयी है. सिमडेगा जिले में महिला बारिश के लिए पूजा- पाठ और उपवास कर रही है. लोग इंद्र देव को प्रसन्न करने में लगे हुए है. पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/deoghar-on-hearing-the-plight-of-the-kanwariyas-the-dc-asked-which-political-party-does-he-belong-to/">देवघर

: कांवरियों की पीड़ा सुनकर डीसी पूछ बैठे किस राजनीतिक दल से है ताल्लुक? इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/bjps-counterattack-on-congresss-attack-ravi-shankar-prasad-asked-rahul-gandhi-why-are-you-out-on-bail/">कांग्रेस

के वार पर भाजपा का पलटवार : रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा, बेल पर क्यों बाहर हैं…

महिलाओं ने पीपल के पेड़ में की पूजा 

इसी क्रम में जिले के कोलेबिरा में सैकडों महिलाओं ने आज पीपल के पेड़ में पूजा पाठ की और इंद्र देव से बारिश कराने के लिए प्रार्थना की. जिसके बाद महिलाओं ने गांव में भिक्षाटन किया. महिलाओं ने घर- घर जा कर लोगों से भीख मांगी. महिलाओं ने बताया कि पूजा- पाठ करने वाली महिला आज दिन भर उपवास करेगी. इस पूजा में कोलेबिरा की विभिन्न प्रखंडों की महिलाओं ने भाग लिया. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा करने से इंद्र देव प्रसन्न हो जाते है. और बारिश शुरू हो जाती है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-congresss-attack-against-inflation-staged-a-sit-in-in-front-of-the-collectorate/">कोडरमा

: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, समाहरणालय के सामने दिया धरना

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की 

गांव की महिलाओं ने बताया कि बारिश नहीं होने से काफी परेशानी होगी. खेती नहीं होने से घर चलाने में भी दिक्कत होगी. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होगी. महिलाओं ने सरकार से इस विषय पर ध्यान देने की गुहार लगायी है. महिलाओं ने सरकार से जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-brothers-wrist-will-be-decorated-with-rakhis-made-by-sakhi-didi/">धनबाद

: सखी दीदी की बनाई राखियों से सजेगी भैया की कलाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp