Simdega : सिमडेगा जिले के कोलेबिरा वन क्षेत्र में शुक्रवार को भालू के हमले में एक युवती स्वाति कुमारी घायल हो गई. उसे कोलेबिरा सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि नंद किशोर ठाकुर की पुत्री स्वाति कुमारी सुबह में पशु चिकित्सा कार्यालय के पीछे बकरी चरा रही थी. इसी दौरान सुबह करीब 11 बजे अचानक एक भालू ने आकर युवती पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल स्वाति कुमारी को कोलेबिरा सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी मिलने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजेश्वर पासवान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को तुरंत 2000 रुपये की सहायता राशि भेजवाई. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन कर पीड़ित युवती को उचित मुआवजा दिया जाएगा. मुखिया अंजना लकड़ा ने भी सीएचसी पहुंचकर घायल युवती का हालचाल लिया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment