हर गोल पर तालियों की आवाज से गूंज उठता था इलाका सिमडेगा की बेटी रोपनी, दीपिका और महिमा के नाम के लगा रहे थे नारे Simdega : जापान में 02 जून से चल रहे जूनियर महिला एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को भारत का पहला मैच उज्बेकिस्तान के साथ था. इस मैच में भारत एकतरफा 22-00 गोल से विजयी रहा. इस 18 सदस्यीय भारतीय टीम में झारखंड के सिमडेगा जिला के भी तीन खिलाड़ी दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी भी खेल रही है. अपने जिला की बेटियों का खेल देखने के लिए सिमडेगा के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. इसे भी पढ़ें : ओडिशा">https://lagatar.in/odisha-train-accident-pm-narendra-modi-reached-the-spot-took-stock-of-the-accident/">ओडिशा
रेल हादसा : पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे, हादसे का जायजा लिया, घायलों से मिलेंगे सिमडेगा जिला के केरसई प्रखंड के कोंसकेली में गोंडवाना समर कैंप चल रहा है. इस समर कैंप में गोंड समाज के विभिन्न खेलो के 500 से अधिक बालक-बालिका प्रतिभागी और 50 से अधिक आयोजक शामिल हैं. आयोजन समिति के द्वारा जिला की बेटियों का मैच दिखलाने के लिए समर कैंप स्थल पर प्रोजेक्टर लगाया गया था, जहां एक साथ बैठकर 500 से अधिक खिलाड़ियों ने मैच देखा. भारतीय टीम की बेटियों ने भी निराश इन्हें निराश नहीं किया. देश की बेटियों ने एक दो नहीं 22 गोल कर सभी प्रशंसकों को गदगद कर दिया. बच्चों को एक साथ मैच दिखलाने की व्यवस्था करने में मुख्य रूप से गोंडवाना आदिवासी कल्याण विकास मंच के संरक्षक सह हॉकी सिमडेगा के कोषाध्यक्ष कमलेश्वर मांझी, गोंडवाना छात्र संघ के अनुज बेसरा सहित सभी सदस्यों की भूमिका रही. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/four-plfi-militants-arrested-in-khunti-three-weapons-including-carbine-recovered/">खूंटी
में पीएलएफआइ के चार उग्रवादी गिरफ्तार, कारबाईन समेत तीन हथियार बरामद [wpse_comments_template]
सिमडेगा : 500 से अधिक खिलाड़ियों ने एक साथ बैठकर देखा जूनियर एशिया कप हॉकी का मैच

Leave a Comment