Simdega : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टैंसेरा मोड़ के पास साइकिल से स्कूल जाती हुई दो छात्राओं को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरी छात्रा घायल है. जानकारी के अनुसार कुल्लुकेरा निवासी माही कुमारी नामक 10वीं की छात्रा अपनी दीदी शिवानी के साथ साथ श्रद्धानंद प्लस टू स्कूल टैंसेरा जा रही थी.
इसी क्रम में टैसेरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों छात्रा दूर जा गिरी. घटना में छात्रा माही की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि शिवानी घायल है. घटना के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक सदर अस्पताल पहुंच कर हालचाल लिए. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बाद छात्रा की हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. छोटी सी बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. इधर जिले में बढ़ी सड़क दुर्घटनाओं से आम लोग परेशान है. आए दिन युवक मोटरसाइकिल में तेज रफ्तार और स्टंट बाजी के कारण अपने साथ दूसरों के लिए भी काल बना रहे हैं
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment