Bihar : बिहार के कैमूर जिले से एक दर्दनाक घटना समाने आई है. सोमवार की सुबह जिले के मोहनिया शहर के कुरई गांव में सुबह आठ महिलाएं खेत में धान की सोहनी करने जा रही थीं. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं, जिससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गई.
इस घटना में बाकी की पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. ग्रामीणों की मदद से घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया.
मृतक महिलाओं में मंगरी देवी (45 वर्ष), प्रमशिला देवी (45 वर्ष) और कुमारी देवी (40 वर्ष) शामिल हैं. तीनों महिलाएं दणीयलपुर कुराई गांव निवासी हैं.
दूसरी तरफ घायलों में गीता देवी (40 वर्ष), जानकी देवी (45 वर्ष), कुंती देवी (40 वर्ष), मीरा देवी (35 वर्ष) और पुष्पा देवी (40 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी भी कुरई गांव की ही निवासी हैं.
घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई शुरू किया.
इस दौरान परिजन आक्रोशित हो गए और तत्काल मुआवजे की मांग करने लगे. जिसके बाद थानाध्यक्ष और सीओ द्वारा समझाने-बुझाने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया.
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि कुछ महिला झूलस गई हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
में मॉनसून इन दिनों कमजोर पड़ा है लेकिन मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में बादल गरजने और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की जा रही है. साथ ही खेत में काम करने वालों से मानसून के वक्त खुले में नहीं रहने की अपील भी की जा रही है.
Leave a Comment