Search

स‍िमडेगा : पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली रैली, साइबर क्राइम के प्रत‍ि क‍िया जागरूक

Simdega : सिमडेगा जिला के विभिन्न प्रखंडों में साइबर क्राइम के प्रत‍ि जागरुकता लाने के लिए और साइबर क्राइम से बचाव को लेकर सिमडेगा पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ जागरुकता रैली निकाली. इस मौके पर सभी प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी शाम‍िल रहे. इसे भी पढ़ें :  हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-gave-green-signal-to-19-proposals-municipal-elections-will-be-held-without-obc-reservation/">हेमंत

कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी हरी झंडी, बिना ओबीसी आरक्षण होगा नगर निकाय चुनाव
इस मौके पर छात्राएं हाथों में तख्ती एवं पोस्टर लिए साइबर क्राइम से बचने को लेकर कई नारे लगाए. साथ ही साइबर क्राइम से जुड़ा मामला सामने आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही. स्कूल कैंपस में मुखिया शशिकला तिर्की ने सभी लोगों को शपथ दिलायी. साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. पुलिस ने कहा क‍ि साइबर क्राइम से जागरुकता ही बचाव है. इसलिए किसी के प्रलोभन या झांसे में न आएं. कोई भी अंजान लिंक को क्‍ल‍िक ना करें. [caption id="attachment_441409" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-10-at-6.28.41-PM-e1665409451450.jpeg"

alt="" width="600" height="337" /> स‍िमडेगा : पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली रैली[/caption] इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-hospital-sealed-operator-and-doctor-absconding-after-death-of-female-patient/">कोडरमा

: महिला मरीज की मौत के बाद अस्पताल सील, संचालक और डॉक्टर फरार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp