Search

सिंदरी : मातृभाषा दिवस पर कलाकारों ने प्रस्तुत किए नटुआ नृत्य व झूमर

Sindri : अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर सोमवार 21 फरवरी को बलियापुर शिव मंदिर प्रांगण (हटिया) में आदिवासी कुड़मी युवा मंच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड पितामह स्व बिनोद बिहारी महतो एवं रघुनाथ महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं सभी देवता को जोहार करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वक्ताओं ने अपनी मातृभाषा एवं आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर कलाकारों ने झारखंड संस्कृति से जुड़े नटुआ नृत्य एवं झुमर का प्रदर्शन किया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसके अलावा कुड़माली दिन पंजी का भी लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में मंच के संरक्षक स्वपन कुमार महतो, सिदाम केटियार, विश्वजीत महतो, प्रेम महतो, जगन्नाथ महतो, चौधरी चरण महतो, दिवाकर महतो, अरुण महतो, सरियान कडूआर, रंजीत महतो, मुकेश महतो, शंकर महतो, धीरेन महतो, उमेश महतो, सुधीर महतो, धना महतो, रोहित महतो आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-outraged-traffic-jawans-are-cutting-seat-belt-challans-of-bike-drivers/">धनबाद

: बौखलाए ट्रैफिक जवान बाइक चालकों का काट रहे सीट बेल्ट का चालान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp