अवैध रूप से ले जाया जा रहा था कोयला
सीओ ने बताया कि जांच के दौरान सभी वाहनों के ट्रांसपोर्टिंग चालान की वैधता समाप्त पाई गई. इससे स्पष्ट होता है कि कोयला अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि अंचलाधिकारी की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई अनुसंधानकर्ता द्वारा की जाएगी. जब्त ट्रकों की संख्या है, 02 एडी 3323, जेएच 02 एन 74043, जेएच 02 एटी 0676, जेएच 02 एएस 8516, जेएच 02 एएस 2520, जेएच 02 यू 6395, जेएच 02 एटी 4783, जेएच 02 एबी 8805, जेएच 02 एक्यू 7496, जेएच 02 एएस 3596. यह भी पढ़ें : पुलिस">https://lagatar.in/criminals-in-the-guise-of-police-looted-about-four-and-a-half-lakhs-from-the-collection-agent/">पुलिसवेश में अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे लगभग साढ़े चार लाख [wpse_comments_template]

Leave a Comment