सिंदरी थाना प्रभारी विवाद में, अवैध कोयला डिपो चलाने के एवज में एक लाख लेने का आरोप
सिंदरी : गौशाला के रहने वाले बिट्टू सिंह नामक व्यक्ति द्वारा सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद पर अवैध कोयला डिपो चलाने के एवज में एक लाख रुपए लिए जाने का आरोप लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में बिट्टू सिंह ने कहा है कि एक दिन पूर्व उन्होंने सिंदरी थाना प्रभारी को एक लाख देकर कोयला डिपो चालू किया था. दूसरे दिन सोमवार, 31 जनवरी को फिर से उनके द्वारा डीएसपी साहब को मैनेज करने का हवाला देते हुए और दो लाख रुपए की मांग की गई. असमर्थ होने के कारण पैसे नहीं दिए तो डिपो पर छापेमारी की गई. साथ ही मोबाइल पर भद्दी - भद्दी गालियां दी गई. इतना ही नहीं बल्कि बिट्टू सिंह ने अपने वायरल वीडियो में कहा है कि यहां इस प्रकार के 4 से 5 डिपो चल रहे हैं और प्रत्येक दिन 5 से 10 गाड़ी कोयला निकाला जा रहा है. यह भी पढें : शिक्षा">https://lagatar.in/education-ministers-big-statement-local-policy-will-be-amended-soon-bhojpuri-magahi-will-be-removed-from-bokaro-dhanbad/">शिक्षा
[wpse_comments_template]

Leave a Comment