Search

सिंगर आतिफ असलम के पिता मोहम्मद असलम का निधन, शेयर किया पोस्ट

Lagata desk  : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर आतिफ असलम के पिता मोहम्मद असलम का बुधवार, 13 अगस्त को निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. आतिफ ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी दी और उन्हें एक भावुक पोस्ट के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

Uploaded Image

अपने आयरन मैन को आखिरी सलाम -आतिफ असलम


आतिफ असलम ने अपने  इंस्टाग्रा पोस्ट में पिता की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-अपने आयरन मैन को आखिरी सलाम. आप जहां भी रहें, प्यार में रहें अब्बू जी.बता दें कि आतिफ अपने पिता को हमेशा आयरन मैन कहकर संबोधित करते थे. उन्होंने अपने फैंस से अनुरोध किया कि वे उनके पिता के लिए दुआ करें.

 

बीमार चल रहे थे मोहम्मद असलम


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद असलम पिछले कुछ समय से बीमार थे और कुछ महीनों पहले उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था. उनका अंतिम संस्कार लाहौर के एक कब्रिस्तान में असर की नमाज के बाद किया गया. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अंतिम संस्कार में कई फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शिरकत की और शोक जताया.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट


हालांकि आतिफ असलम के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फैंस और शुभचिंतक उनकी पोस्ट पर संवेदना जता रहे हैं.

 

आतिफ असलम का बॉलीवुड में योगदान

आतिफ असलम ने हिंदी फिल्म संगीत को कई हिट गाने दिए हैं, जिनमें 'तेरा होने लगा हूं', तेरे बिन, 'ओ रे पिया', बेइंतेहा', 'जीने लगा हूं, 'दिल दिया गल्लां' और वो लम्हे वो बातें जैसे लोकप्रिय गीत शामिल हैं. उनकी गायकी को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में खूब पसंद किया जाता है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp