Lagatar desk : सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के दोस्त और एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने पलाश मुच्छल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया है.
विज्ञान माने का दावा है कि पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को धोखा दिया था. हालांकि, पलाश मुच्छल ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. सिंगर का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार हैं और उनकी छवि खराब करने के इरादे से ऐसे दावे किए जा रहे हैं.
शादी के समय दूसरी महिला के साथ पकड़े जाने का दावा
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में विज्ञान माने ने दावा किया कि नवंबर 2025 में शादी से जुड़े कार्यक्रमों के दौरान पलाश मुच्छल को किसी अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था.माने के अनुसार, 23 नवंबर को वो शादी के जश्न में मौजूद थे, जब पलाश को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.उनका दावा है कि उस वक्त वहां मौजूद कुछ भारतीय महिला क्रिकेटरों ने उसकी पिटाई भी की थी.
पलाश मुच्छल ने आरोपों से किया इनकार
पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इन आरोपों पर सफाई दी है उन्होंने लिखा- सोशल मीडिया पर सांगली के विज्ञान माने द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेसलेस और फैक्ट्स से परे हैं. ये मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए हैं. मेरे वकील श्रेयांश मिथारे इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर काम कर रहे हैं और उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी.
शादी कैंसिल होने के बाद संपर्क टूटने का दावा
विज्ञान माने ने आगे आरोप लगाया कि शादी कैंसिल होने के बाद मुच्छल परिवार ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया. उन्होंने दावा किया कि फिल्म प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य कलाकारों को भी उनका भुगतान नहीं किया गया.
माने का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और फिल्म रिलीज के लिए तैयार होने के बावजूद उसमें किसी तरह की प्रगति नहीं हो रही है. उनका आरोप है कि वह इस पूरे मामले को लेकर सच्चाई सामने लाना चाहते हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment