Lagatar desk : सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज कर ली है और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की यादें ताजा करती यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर रही है.
सनी देओल की बॉर्डर 2 में दमदार वापसी
करीब 29 साल बाद सनी देओल की बॉर्डर 2 में वापसी ने फैंस को भावुक कर दिया है. जिस तरह पहले बॉर्डर के समय सिनेमाघरों के बाहर टिकट के लिए लंबी कतारें लगती थीं, वैसा ही उत्साह अब ऑनलाइन बुकिंग के दौर में भी देखने को मिल रहा है.
बॉर्डर 2 ने तोड़ा धुरंधर का रिकॉर्ड
पहले दिन की कमाई के मामले में बॉर्डर 2 ने 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म धुरंधर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई धुरंधर ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि बॉर्डर 2 ने इससे ज्यादा की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना लिया है.
बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड आंकड़ों के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. खास बात यह है कि फिल्म ने एक ही दिन में 1997 की बॉर्डर के लाइफटाइम कलेक्शन (39 करोड़ रुपये) का आधे से ज्यादा कमा लिया है.शुक्रवार की शानदार शुरुआत के बाद उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई और रफ्तार पकड़ेगी.
क्या है बॉर्डर 2 की कहानी?
बॉर्डर 2 की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. इस बार फिल्म में भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के शौर्य और बलिदान को दिखाया गया है.फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment