Ranchi : आयकर विभाग को बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) के थाना प्रभारी अशोक मिश्रा और लाला के CA नीरज सिंह के बीच भेजे गये वाट्सएप मैसेज से थाइलैंड और लंदन पैसा भेजे जाने की जानकारी मिली. थाना प्रभारी अशोक मिश्रा के माबोईल नंबर 9874809993 और नीरज सिंह के मोबाईस नंबर 9836566333 व 9903566333 के बीच एक दूसरे को भेजे गए मैसेज के जरिये विदेशों में पैसा भेजे जाने की पुष्टि हुई. बाद में ईडी द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान अशोक मिश्रा ने विदेशों में पैसा भेजे जाने की बात स्वीकार की. हालांकि उसने लाला से खुद पैसा लेने से इनकार किया.
अशोक मिश्रा और नीरज सिंह द्वारा एक-दूसरे को भेजे गये वाट्सएस मैसेज की जांच में पाया गया कि अशोक मिश्रा ने अपने मोबाईल से लाला के CA नीरज सिंह को एक मैसेज भेजा था. इसमें अशोक मिश्रा ने किसी आर. नरूला के थाईलैंड स्थित बैंक (Kosikorn Bank, Siam Paragon Branch) का ब्योरा भेजा था. इसके अलावा थाईलैंड के 1000 भाट के करेंसी की फोटो भेजी थी. अशोक मिश्रा द्वारा यह ब्योरा थाईलैंड के बैंक में पैसा भेजने के लिए साझा किया गया था. अशोक मिश्रा के इस मैसेज के जवाब में लाला के CA नीरज सिंह ने बैंक में पैसा जमा कराने का डिपोडिट स्लिप भेजा. इसमें बैक के खाता नंबर 044-1-88095-2 में 15 लाख भाट जमा करने का उल्लेख था.
आयकर विभाग द्वारा की गयी जांच के दौरान इन दोनों के बीच एक और वाट्सएप चैट मिला. इसमें Barclays Bank स्थित बैंक में पैसा भेजने का उल्लेख था. इस बैंक में आर. नरूला और मेनका नामक महिला के खाते में पैसा जमा करने को कहा गया था. आर. नरूला अभिषेक बनर्जी नामक व्यक्ति की पत्नी बतायी जाती हैं.
अब तक आपने पढ़ा....
ईडी ने मामले की जांच के दौरान इस पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उसने लाला को जानने और उसे फोन करने की बात स्वीकार की. साथ ही राजनीतिक पहुंच रखने वाले विकास मिश्रा से अपनी जान पहचान की बात स्वीकार की. अशोक मिश्रा ने ईडी को दिये गये बयान में यह जानकारी दी कि वह जब 24 परगना मे पदस्थापित था, उस वक्त उसके थाना क्षेत्र में एक राजनीतिक कार्यक्रम के सिलसिले में विकास मिश्रा से उसकी मुलाक़ात हुई थी. विकास ने यह कहा था कि वह अभिषेक बनर्जी की इस क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियों की देखरेख करता है.
बाद में वह उसे अपनी बात नहीं मानने पर जंगल महल (उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र) में तबादला कराने की धमकी देता था. साथ ही उसकी बात नहीं मानने वाले पुलिस अधिकारियों के हश्र की जानकारी देता था. विकास मिश्रा द्वारा विदेश में पैसा पहुंचाने का निर्देश पर लाला से बातचीत के बाद उसने नीरज सिंह को फोन किया था. नीरज को थाइलैंड और लंदन पैसा भेजने के लिए कहा था. लेकिन उसे यह नहीं पता कि पैसा ट्रांसफर हुआ या नहीं.
अब तक आपने पढ़ा...
लाला से पैसा लेने के सिलसिले में पूछे गये सवाल के जवाब में उसने पैसा लेने से इनकार किया. लेकिन लाला के ड्राइवर बामा दा को जानने की बात स्वीकार की. उसने यह कहा कि विकास मिश्रा उसे फोन कर कहता था कि बामा दा के माध्यम से लाला कुछ फंड भेज रहा है. वह बामा दा के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर दे. उसके द्वारा उपलब्ध करायी गयी गाड़ी में Cartoons रख कर कोलकाता में विकास मिश्रा के पास पहुंचा कर गाड़ी लौट जाती थी.
अशोक मिश्रा और नीरज सिंह के बीच मैसेज
- नीरज सिंह ने अशोक को एक पता भेजा
- अशोक ने जवाब दिया- OK
- अशोक ने भेजा- कोलकाता ?
- इसके बाद अशोक और नीरज के बीच वाट्सएप कॉल पर बात हुई.
- अशोक - थाई मोबाईल नंबर- 0066987657335.
- नीरज - सर, नोट नंबर दीजिये
- अशोक - 1000 भाट की करेंसी का इमेज
- नीरज - अकाउंट डिटेलिंग पहले भेजें
- अशोक - अकाउंट डिटेलिंग भेजा (डिलिट कर दिया)
- नीरज - डिपोजिट स्लिप का इमेज
- अशोक - Barclay’s Bank, London 3500 पाउंड
- अशोक - अर्जेंट
- नीरज - 90.75
- नीरज - एक पाउंड
- अशोक - आज का रेट


Leave a Comment