Search

सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भूनने वाले 3 शूटर अरेस्‍ट, बताया कैसे मारी थी गोली

Delhi : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्‍ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले 3 शूटर्स को दबोच लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीनों को गुजरात के मुंद्रा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया, जहां से तीनों को 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज गिया गया है. इनके पास से 8 हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, गोली और पिस्टल बरामद किए गए हैं. एक उम्‍दा किस्‍म  की असॉल्ट रायफल भी मिली है. गिरफ्तार शूटर्स में से एक का नाम प्रियव्रत फौजी है. वह हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ी सिसाना का रहने वाला है. 26 साल का फौजी हरियाणा का गैंगस्टर है. फतेहाबाद पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी में वह नजर आया था. पुलिस ने बताया कि प्रियवत फौजी शूटर्स के पूरे मॉड्यूल का हेड है. मर्डर के समय फौजी गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था. फौजी इससे पहले भी हत्या के 2 मामलों में शामिल रहा है. यह दोनों केस सोनीपत के ही हैं. गिरफ्तार दूसरे शूटर का नाम कशिश कुलदीप है. 24 साल का कुलदीप हरियाणा के झज्जर जिले के सज्यान पाना गांव के वार्ड नं 11 का रहने वाला है. इसे भी घटना के पहले फतेहगढ़ के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. यह 2021 में हरियाणा के झज्जर में हुई एक हत्याकांड में भी शामिल था. स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए तीसरे शूटर का नाम केशव कुमार है. 29 साल का केशव पंजाब के भटिंडा जिले के आवा बस्ती का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार इस मामले में काम कर रही है. पुलिस ने बताया कि मूसेवाला मर्डर में 2 मॉड्यूल एक्टिव थे. दोनों गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे. एक मॉड्यू के 4 लोग बोलेरो गाड़ी में सवार थे. बोलेरो गिरफ्तार कशिश चला रहा था. इस मॉड्यूल को प्रियवत लीड कर रहा था. इसमें अंकित सिरसा भी बैठा हुआ था. दूसरा मॉड्यूल कोरोला गाड़ी में सवार था. इस कार को गिरफ्तार केशव चला रहा था. इसमें जगदीप रूपा और मनप्रीत बैठा था. कोरोला कार ने सिद्धू की कार को ओवरटेक किया था और मनप्रीत मन्नू ने एके-47 से फायरिंग की थी. बता दें कि बीते 29 मई को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भून दिया गया था. इस हत्‍याकांड की जिम्‍मेवारी गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ ने ली थी. हत्‍याकांड के बाद से ही पंजाब और दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल टीम मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई थी. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-accused-accepted-said-made-a-plan-and-attacked-the-temple-opened-fire-on-the-police/">रांची

हिंसा मामला : आरोपी ने स्वीकारा, कहा- प्लान बनाकर मंदिर पर हमला किया, पुलिस पर गोली चलायी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp