Ranchi : सिंहभूम आदिवासी समाज, मोरहाबादी के प्रागंण में कमेटी के तीन वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में त्रैवार्षिक गतिविधियों, उपलब्धियों और लेखा जोखा प्रस्तुत प्रस्तुत किया गया. यहां 2022-2025 तक के कार्य का विवरण प्रस्तुत हुआ.
इस मौके पर अध्यक्ष विश्वजीत सोय, उपाध्यक्ष रोशन पाट पिंगुआ और कोषाध्यक्ष इंद्रजीत बोदरा ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया, इसके साथ ही दामोदर सिंकु को सर्वसम्मिति से अध्यक्ष बनाया गया है.
शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सचिव दिलदार पुरती
बैठक में सत्र 2025-2028 के लिए कार्यकारिणी कमिटी का चुनाव हुआ. जिसमें कमिटी अध्यक्ष डा नरेन्द्र कुदादा बने, वहीं सभाध्यक्ष मनमोहन सिंह जोंको को चुना गया. अध्यक्ष - दामोदर सिंकु, उपाध्यक्ष जयकिशन गोटसोरा एवं रघुनाथ बोदरा, सचिव सिकंदर बोदरा, संयुक्त सचिव गुरु चरण सिंकु एवं मोहित मोहन सामड शामिल है. कोषाध्यक्ष -कैरा तियु, सह कोषाध्यक्ष त्रिवेणी बिरुवा, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सचिव दिलदार पुरती, वीरेंद्र मुंदूईया एवं डा हर्षमति सिंकु.
सलाहकार समिति में चुने गए दस सदस्य
सिंहभूम आदिवासी समाज के विकास और मार्गदर्शन के लिए दस लोगों को सलाकार समिति में रखा गया. जिसमें डॉ हीरेंद्र बिरूवा, डॉ पंकज बोदरा, डॉ नरेंद्र कुदादा, ज्ञान सिंह दोराइबुरु, मनोरंजन बिरूवा, विश्वजीत सोय, आनंद जेराई,नारायण बुडिउली, इंद्रजीत बोदरा, डॉ दमयंती सिंकु शामल है.
मीडिया प्रभारी बने रोशन पाट पिंगुवा
सिंहभूम समाज की अगुवाई एवं उनके संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने के लिए मीडिया प्रभारी रोशन पाट पिंगुवा सुषमा बुडिउली को बनाया गया है. वहीं कार्यकारिणी सदस्य सुधीर सवैया, अनिल जेराई, सैरिश् हेम्ब्रोम, श्रीमती शिरीन जोंको, बुधराम लागुरि, डॉ हर्षमति सिंकु, मानकी उजिया, राजेंद्र नाथ पुरती, ब्रज भूषण पिंगुवा, माटा देवगम,कृष्ण हेम्ब्रोम, झिंगि कोडह, बुधराम बोबोंगा,संध्या सिंकु, राजऋषि हंसदा को नियुक्त किया गया है.
Leave a Comment