Search

यूपी के  स्कूलों-कॉलेजों में वंदे मातरम् का गायन अनिवार्य, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा

 Lucknow : यूपी के सभी स्कूलों-कॉलेजों में वंदे मातरम् का गाया जाना अनिवार्य किये जाने का आदेश दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने य़ह घोषणा आज सोमवार को गोरखपुर में की. उन्होंने गोरखपुर से एकता यात्रा का शुभारंभ किया.

 

इससे पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के प्रति प्रत्येक भारतीय में सम्मान का भाव होना चाहिए. कहा कि हम वंदे मातरम् का गायन उत्तर प्रदेश के हर स्कूल, हर शिक्षण संस्थान में अनिवार्य करने जा रहे हैं 

 


 इस अवसर पर सीएम योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हल्ला बोसा.  देश के विभाजन के लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति को जिम्मेदार करार देते हुए योगी ने कहा, वंदे मातरम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आजादी का उद्घोष बन गया था. कहा कि 1896 से 1922 तक कांग्रेस के सभी अधिवेशनों में इसे गाया जाता था

 

योगी ने याद दिलाया कि 1923 में मोहम्मद अली जौहर कांग्रेस के अध्यक्ष बने तो उन्होंने वंदे मातरम् गाने से इनकार कर दिया.  सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम् का विरोध करने वाले मोहम्मद अली जौहर को हटाने की बजाये वंदे मातरम् में संशोधन कर दिया.  कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों के कारण 1947 में देश का विभाजन हुआ.

 

उन्होंने कहा कि जब सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर देश भर में आयोजन हो रहे हैं तो  फिर वंदे मातरम् का विरोध शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि सपा के एक सांसद ने इसका विरोध किया है.  राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को लेकर भाजपा और विपक्षी दलों के बीच रार बढ़ती जा रही है.  राजनीति तेज हो गयी है.  

 

महाराष्ट्र में एनडीए सरकार ने स्कूलों में  वंदे मातरम् गायन अनिवार्य कर रही है. जबकि समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने धार्मिक कारणों से वंदे मातरम् गाने से इनकार कर दिया है. मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद डॉ.एसटी हसन ने भी वंदे मातरम् गाने से मना करते हुए  कहा कि मुसलमान अल्लाह के सिवा किसी और की इबादत नहीं कर सकता, यह भी कहा था कि हम देशभक्त हैं और मातृभूमि के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं, लेकिन पूजा नहीं कर सकते.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp