Search

सीतामढ़ी : ट्रैक्टर की चपेट में आकर आठ साल के बच्चे की मौत, चालक फरार

Sitamarhi : जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. नगर पंचायत बेलसंड के वार्ड-7 में खेत जोतते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रमना बाजार निवासी मो. तस्लीम के पुत्र रेहान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बच्चा ट्रैक्टर पर ही बैठा हुआ था.

 

 

हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक छोटे उर्फ मुमताज और उसके भतीजे मो. खालिद रजा डर के मारे खेत को समतल कर वहां से फरार हो गए. परिजनों को तब घटना का पता चला, जब रात तक रेहान घर नहीं लौटा. अगले दिन घर के सामने स्थित खेत में बच्चे के शरीर का एक हिस्सा बरामद हुआ. तलाशी के दौरान शव के अन्य हिस्से भी खेत से निकाले गए.

 

पुलिस कार्रवाई

परिजन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. बच्चे की दादी मोमिना खातून ने ट्रैक्टर चालक छोटे और मो. खालिद रजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो. खालिद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छोटे उर्फ मुमताज की तलाश जारी है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है.

 

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

 

हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द न्याय दिलाया जाए. वहीं, बच्चों की खेतों में सुरक्षा और भारी मशीनरी के आसपास सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी चर्चा हो रही है.ग्रामीणों का कहना है कि खेती के दौरान बच्चों को भारी मशीनरी के पास न लाया जाए और सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे रोके जा सकें.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp