Sitamadhi : सीतामढ़ी में एक महिला ने 12 साल में बिना तलाक के 3 शादियां की है. इस महिला के 3-3 पति हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इनके सभी पति एक ही जिले के हैं. इस महिला ने 2 पति पर थाने में गंभीर आरोप लगाए हैं. तीसरे पति पर छोड़ देने के आरोप तो दूसरे पर रेप केस का मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: बरसात में बढ़ सकती है कुत्ता काटने की वारदात
पहले पति पर दुष्कर्म का लगाया आरोप
इतना ही नहीं महिला के पास 1 नहीं बल्कि 2 आधार कार्ड हैं. पति का नाम भी अलग-अलग है और सरनेम भी अलग-अलग ही है. महिला का नाम सुनीता कुमारी है, जिसकी पहली शादी बेला थाना क्षेत्र के राजवाड़ा मझौरा गांव के लक्ष्मेशवर पासवान से 2010 को हुई थी. 10 साला का एक बच्चा भी है. इतना ही नहीं पहले पति के छोड़ने के बाद उसने कुछ दिन के बाद महिला ने दूसरी शादी सुरसंड थाना क्षेत्र में विमलेश कुमार सिंह से की. कुछ दिन बाद ही दूसरे पति पर केस दर्ज करा दिया. यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. इतना ही नहीं सुनीता ने तीसरे पति अवनिश पर शादी के बाद छोड़ देने का आरोप लगाया है. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में उसके घर जाकर पुछताछ भी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- घाटशिला : तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव राहरगुरु पहाड़ से बरामद, पुलिस कर रही जांच
पुलिस से न्याय की गुहार
वहीं अवनिश के बड़े भाई ने महिला पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला के पास से 2 आधार कार्ड मिले हैं. अवनिश के बड़े भाई ने आधार कार्ड और कोर्ट में लंबित केस के पेपर भी दिखाये. बताया जा रहा है कि सुनीता और अवनिश लिव इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन अचानक महिला ने मांग में सिंदूर भर कर युवक पर शादी का आरोप लगाया. अवनिश के भाई को जब सच का पता चला तो अब वह पुलिस से न्याय का गुहार लगा रहे हैं. महिला ने थाने में आवेदन देकर अवनिश पर गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही दोनों आधार कार्ड महिला के नाम पर कैसे बने इसकी भी जांच की जा रही है
Leave a Reply