Ranchi : माकपा का दो दिवसीय शिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हुआ. शिविर के विभिन्न सत्रों में राजनीतिक और वैचारिक विषयों पर चर्चा हुई. रविवार देर रात तक चले तीसरे सत्र में भारतीय दर्शन पर अमल पांडेय ने कक्षाएं लीं.
सोमवार को तीन सत्रों में राजनीतिक शब्दावली पर प्रतीक मिश्र, वैचारिक हमले की चुनौतियां विषय पर समीर दास और पहचान की राजनीति पर सुखनाथ लोहरा ने कक्षाएं लीं. इन सत्रों की अध्यक्षता शिवानी पाल और प्रफुल्ल लिंडा ने की.
पार्टी की शिक्षा उप समिति के संयोजक काशीनाथ चटर्जी ने आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की. वहीं, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने पार्टी, अखबार और सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा करते हुए युवाओं तक डिजिटल माध्यमों के जरिए पहुंच बढ़ाने पर बल दिया.
अंत में यह निर्णय लिया गया कि 12 सितंबर को पार्टी के दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी की स्मृति में सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
Leave a Comment