Search

सिवान : टैटू आर्टिस्ट पीयूष हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

आपसी विवाद में दोस्तों ने की थी हत्या

Sivan : सिवान के बसंतपुर में हुए टैटू आर्टिस्ट पीयूष हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त चाकू, खून लगा कपड़ा और 3 मोबाइल भी बरामद हुए हैं. वहीं, अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. आपसी विवाद में दोस्तों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार को बसंतपुर के खोड़ीपाकड़ नहर के किनारे से पीयूष का अधजला शव बरामद किया गया था. इसकी जानकारी महाराजगंज एसडीपीओ अमन ने प्रेसवार्ता कर दी है.

 

एसडीपीओ अमन ने बताया कि मंगलवार को बसंतपुर के खोड़ीपाकड़ नहर के किनारे भगवानपुर हाट के मलमलिया गांव निवासी स्वः रवीन्द्र सिंह के पुत्र पीयूष कुमार का अधजला शव बरामद किया गया था. पीयूष की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या करने के बाद पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया था. इस घटना के बाद मृतक की मां रीमा देवी ने थाने में आवेदन देकर पीयूष के दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

 

सीवान एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर महाराजगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में तुरंत एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम के सभी पुलिस अधिकारी विशेष टीम के प्रयास से एसडीपीओ के नेतृत्व छापेमारी की. टीम ने महज तीन घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा किया. पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया. घटना में प्रयुक्त चाकू और घटना को अंजाम देने के समय का आरोपी का खून लगा हुआ कपड़ा बरामद कर लिया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp