Search

झारखंड में चार राज्यों से हो रही ब्राउन शुगर, हेरोइन और गांजा की तस्करी

Ranchi :  झारखंड में चार राज्यों बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. झारखंड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के विभिन्न जिलों में ब्राउन शुगर, हेरोइन और गांजा जैसे मादक पदार्थ इन्हीं राज्यों से लाए जा रहे हैं.

 

गांजा तस्करी में ओडिशा का कनेक्शन

रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में गांजा तस्करी के ज्यादातर मामलों में ओडिशा से संबंध होने के सबूत मिले हैं. सिमडेगा, खूंटी, गुमला, लातेहार और चाईबासा जैसे जिलों में गांजे की बरामदगी के बाद जांच हुई, जिसमें यह सामने आया कि गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था. 

 

तस्कर इन नशीले पदार्थों को लाने-ले जाने के लिए राज्य के सीमावर्ती इलाकों और राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ रेलवे मार्गों का भी इस्तेमाल करते हैं.

 

पश्चिम बंगाल-बिहार से ब्राउन शुगर व हेरोइन की तस्करी 

वहीं पश्चिम बंगाल और बिहार से ब्राउन शुगर और हेरोइन जैसे ज्यादा खतरनाक नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले भी सामने आए हैं. इन मामलों की जांच के बाद बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई बड़े तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है.

 

नशे के कारोबार के लिए 8 ज़िलों के 24 थाना क्षेत्र: 

झारखंड के आठ जिलों के 24 थाना क्षेत्रों को नशे के कारोबार के लिए सबसे संवेदनशील माना गया है. इन क्षेत्रों में नशे का व्यापार सबसे ज्यादा होता है.

 

जिले और थाना क्षेत्र इस प्रकार हैं : 

- हजारीबाग : सदर, कटकमसांडी, चौपारण.

- रांची : नामकुम, लोअर बाज़ार, सुखदेवनगर.

- खूंटी : खूंटी, सायको, अड़की, मुरहू, मारंगदाहा.

- चतरा : सदर, कुंदा, लावालौंग, वशिष्ठनगर, राजपुर, प्रतापपुर, हंटरगंज, गिद्धौर.

- लातेहार : बालूमाथ.

- जमशेदपुर : मानगो, सीतारामडेरा.

- सरायकेला : आदित्यपुर.

- गुमला : गुमला.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp