Search

सीवान : नीलगाय से टकराकर राजमिस्त्री की मौत

Siwan : जिले के नौतन थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसे में 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान धीरन कुमार राम के रूप में हुई है, जो अंगोता पांडे टोला के निवासी थे. हादसा उस वक्त हुआ जब वह बाइक से अपने ससुराल जा रहे थे, तभी एक नीलगाय ने अचानक छलांग लगाकर उनकी बाइक से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि धीरन बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.  अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

 

नीलगाय की टक्कर से बाइक से गिरा युवक


यह हादसा बांका मोड़ और मठिया मोड़ के बीच उस वक्त हुआ जब धीरन कुमार अपनी बाइक से ससुराल की ओर जा रहे थे. जानकारी के अनुसार, सड़क पार कर रही नीलगाय ने अचानक बाइक पर छलांग लगा दी. धक्का लगने से धीरन दूर जा गिरे और उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं.


सीवान से पटना रेफर, लेकिन रास्ते में तोड़ा दम


घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग धीरन को सीवान सदर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को वापस सीवान ले आए और घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी.

 

राजमिस्त्री थे धीरन, परिवार में मातम


धीरन कुमार राम पेशे से राजमिस्त्री थे और परिवार के मुख्य कमाऊ सदस्य भी. बताया जा रहा है कि उनकी कोई संतान नहीं थी, जिससे उनकी पत्नी और परिजन सदमे में हैं. गांव में गहरा मातम पसरा हुआ है और लोग पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने पहुंच रहे हैं.

 

नीलगायों से हो रहे हादसों पर ग्रामीणों की नाराजगी


हादसे के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि क्षेत्र में नीलगायों की संख्या बढ़ती जा रही है और वे अक्सर सड़कों पर अचानक आ जाती हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इससे पहले भी नीलगायों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

 


पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच जारी


नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

 

 

Follow us on WhatsApp