से आयी खबर, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ED के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह,सहारा प्रमुख को भेजवाया था जेल
पटना से शिक्षक की परीक्षा देकर लौट रही थी
घटना आंदर थाना क्षेत्र के मदिशाला पुर गांव के समीप हुआ है.बताया जा रहा है कि महिला रिया देवी अपने पति सुधीर कुमार यादव के साथ पटना से शिक्षक की परीक्षा देकर अपने घर मदिशाला पुर लौट रही थी तभी अपराधियों ने महिला को मदिशाला पुर गांव के समीप ही गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. महिला को स्थानीय लोगों ने सीवान सदर अस्पताल भेज दिया जहां उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-200-medical-staff-of-aiims-corona-infected-in-24-hours-this-is-not-a-good-sign/">दिल्ली: 24 घंटे में AIIMS के 200 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित, यह अच्छे संकेत नहीं
पुलिस मामले की जांच में जुटी
महिला के पति ने बताया कि वो अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाकर लौट रहा है. घर से कुछ ही दूरी पर उसे शौच लगा. शौच करने लगा तभी कोई पैदल आया और पत्नी को गोली मारकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही सीवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. पुलिस मामले की जांच कर कर रही है. आखिर महिला को गोली क्यों मारी गई और मारने वाला शख्स कौन था. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-rjd-closed-its-office-in-view-of-corona-infection-4526-new-cases-found-in-24-hours-in-bihar/">पटना: कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरजेडी ने बंद किया अपना कार्यालय,बिहार में 24 घंटे में मिले 4526 नये मामले [wpse_comments_template]

Leave a Comment