Chaibasa: 24 जनवरी को रांची में आयोजित होने वाली 60वां राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में झारखंड के कुल 30 खिलाड़ियों में से पश्चिमी सिंहभूम जिला के 6 खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. पुरुष वर्ग के 10किमी में लालू कालुंडिया, महिला वर्ग 10किमी में दिलकी पारेया, बामाई तिरीया, अंडर 20 बालक वर्ग 8किमी मांगू इचागुटू,सन्नी कोडा एवं अंडर 20 बालिका में वर्ग चोमन सुंडी है. सभी खिलाड़ियों का चयन झारखंड एथलेटिक्स के चयन समिति ने जूम मीटिंग के जरिए किया गया. चयन के लिए बीते दिनों लातेहार के महुआडांड़ में राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसी प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयन समिति में मुख्य रूप से झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्लानिंग कमेटी के चैयरमेन मधुकांत पाठक, संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव शिवकुमार पांडेय, कोच बिनोद कुमार सिंह, सदस्य योगेश प्रसाद, अजय नायक, रितेश आनंद शामिल रहे. वहीं, अंतरराष्ट्रीय एथलीट अजय नायक टीम मैनेजर बनाए गए है

संघ के महासचिव ने जताई नाराजगी
पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स संघ के महासचिव अजय नायक ने बताया कि लातेहार में आयोजित हुई क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में महिला ग्रुप ने पश्चिमी सिंहभूम जिला ओवर-ऑल चैंपियन बनीं थी. साथ ही महासचिव ने खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले 4-5 सालों से जिला प्रशासन और खेल विभाग को जिले में खेल आवासीय सेंटर अथवा डे बोर्डिंग खोलने के लिए आवेदन संघ की ओर से दिया जा रहा है. लेकिन जिले में कोई भी एथलेटिक्स सेंटर नहीं खोला गया. संघ के महासचिव ने कहा कि, इसके बावजूद भी जिले के बहुत सारे एथलीट बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पदक जीत कर जिले का नाम रौशन कर रहे हैं.
सभी खिलाड़ियों के चयन पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मंत्री दीपक बिरुवा, एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी, संरक्षक विधायक जगत माझी, मुकुंद रुंगटा, अनिल खिरवाल, अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष निरज संदवार, गौरीशंकर महतो, बलराज हिंदवार, महासचिव अजय नायक, कोषाध्यक्ष दीपक पासवान, वरीय संयुक्त सचिव काश्मीर कांडेयांग, संयुक्त सचिव अर्जुन महाकुड, ओंकारनाथ महतो, प्रीति महतो, संजीव बहांदा, पुनम पिंगुआ, राजू, शिवा, लखिंद्र, देवाशीष, गुरु बैगो, दुलाल, नरेंद्र, प्रितम, पियुष आदि जिला के खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment