Search

छह ईसाई परिवार लौटे सरना धर्म में, हो समाज ने किया स्वागत

Chaibasa : मोंगरा पंचायत के हेस्सापी गांव में छह ईसाई परिवारों ने सरना धर्म में घर वापसी की है. जिसमें विश्वनाथ सिंकू, उनकी पत्नी नीतिमा सिंकू, पुत्री दशमति सिंकू, पुत्र जश्मन सिंकू, स्वरा सिंकू और स्टीफन सिंकू शामिल है. सभी सरना धर्मावलंबियों का पारंपरिक गमछा देकर सम्मानित किया गया.

 

गांवों में चल रहा है जनजागरूरता अभियान- बलराम


इस मौके पर केंद्रीय अनुंडल अध्यक्ष बलराम लागुरी ने कहा कि ईसाई धर्म में चले जाने के बाद सभी अपनी पर्व,परंपरा,संस्कृति से भटक चुके थे. लेकिन हो समाज के लोगों ने एकता,भाईचारा,एक दूसरे के सहयोग को देखकर घर वापसी करने का निर्णय लिया. युवाओं द्वारा लंबे समय से भाषा,संस्कृति और धर्म को लेकर गांवों में जनजागरण अभियान चलाए जा रहे हैं. इस मौके पर कोषाध्यक्ष बलि लागुरी, ग्रामीण मुण्डा गुरुचरण सिंकु, दियुरी निर्मल सिंकू समेत सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp