alt="" width="1280" height="901" /> इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-government-of-india-will-give-subsidy-to-open-driving-training-institute/">हजारीबाग:
ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने के लिए सब्सिडी देगी भारत सरकार
आंकड़ों से समझिए झारखंड में टीके की रफ्तार
आंकड़ों पर गौर करे तो राज्य में 12 से 14 साल के टीके के लिए योग्य आबादी 15,94,000 है. फर्स्ट डोज के लिए लोगों ने थोड़ी जागरूकता दिखाई. 10,21,974(64%) लोगों ने टीका लिया, लेकिन जैसे ही बात सेकेंड डोज की बारी आयी तो लोगों ने टीके में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. परिणामस्वरूप राज्यभर में 5,39,097(34%) लोगों ने सेकेंड डोज लगवाया है. वहीं रांची में इस आयु सीमा के 1,40,818 बच्चे हैं. इनमें 70,867(50%) ने फर्स्ट डोज और 35015 (25%) ने सेकेंड डोज लिया है.12 से 14 साल के टीकाकरण में लोहरदगा फिसड्डी
वहीं स्वास्थ विभाग के आंकड़े के मुताबिक लोहरदगा में टीका लेने वाले योग्य लोगों की संख्या 22,314 है. इनमें 10,547(47%) ने फर्स्ट डोज लिया है, जबकि 4,464(20%) ने सेकेंड डोज लिया. वहीं चतरा में सेकेंड डोज लेने वाले लोगों की संख्या मात्र 8,842(18%) है. धनबाद में भी सेकेंड डोज का आंकड़ा 23,111(18%) है.15 से17 साल के आयु वर्ग में जामताड़ा फिसड्डी
15 से 17 साल के आयु सीमा के राज्य में 23,98,000 लोग हैं, जिन्हें टीका लगाना है. इनमें 1,53,5914(64%) लोगों को फर्स्ट डोज लगायी गयी है, जबकि 976609(41%) लोगों को सेकेंड डोज लगायी गयी है। सबसे कम जामताड़ा में 26,127(45%) को फर्स्ट डोज, जबकि 15,326(27%) को सेकेंड डोज लगायी गयी है. रांची में 2,11,845 लोगों में 1,33,778(63%) को फर्स्ट डोज और 77,346(37%) को सेकेंड डोज लगायी गयी है. इसे भी पढ़ें-ईडी">https://lagatar.in/ed-intercepted-pankaj-mishras-phone-calls-found-out-how-he-used-to-use-his-influence/">ईडीने पंकज मिश्रा के फोन कॉल्स को किया इंटरसेप्ट, पता चला कैसे करता था अपने रसूख का इस्तेमाल

Leave a Comment