Search

स्मार्ट मीटर से बिजली व्यवस्था होगी पारदर्शीः देवघर डीसी

Deoghar : देवघर जिले में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि स्मार्ट मीटर  उपभोक्ताओं के लिए काफी लाभप्रद है. पुराने मीटरों को बदला जा रहा है और नए स्मार्ट मीटर बिना किसी शुल्क के लगाए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा. स्मार्ट मीटर से बिजली व्यवस्था पारदर्शी होगी. उपभोक्ताओं को समय पर बिजली खपत की जानकारी उपलब्ध होगी, जिससे वे खपत को नियंत्रित कर ऊर्जा की बचत कर सकते हैं.


उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने में प्रभावी है. बिल की स्वचालित गणना से भूल-चूक व त्रुटि की संभावना कम रहती है. उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुविधा भी उपलब्ध है, जहां वे अपने बिजली उपयोग का रिकॉर्ड देख सकते हैं और कटौती की जानकारी पहले ही प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने स्मार्ट मीटर से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया. कहा कि मीटर लगाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह मीटर तेज नहीं चलता, बल्कि सटीक रीडिंग देता है, जिसके आधार पर उपभोक्ता केवल उतनी बिजली का भुगतान करते हैं, जितनी वे उपयोग करते हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp