जासूसी मामला : सुप्रीम कोर्ट में पांच अगस्त को होगी सुनवाई, वरिष्ठ पत्रकार एन राम सहित अन्य ने दायर की है याचिका
ब्राजील में आखिरी बार 1957 में बर्फीला तूफान आया था
बता दें कि अचानक हुई बर्फबारी के बाद लोग घरों से बाहर निकल पड़े. ब्राजील सरकार के मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार जुलाई में देश का औसत तापमान करीब 25 डिग्री रहता है. लेकिन बर्फीले तूफान ने 64 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. अगले 48 घंटों में माटो ग्रोसो डो सुल, साओ पाउलो, मिनस गेरैस और गोआस जैसे राज्यों में भारी बर्फबारी होने की आशंका जतायी गयी है. ब्राजीलियाई मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ब्राजील में आखिरी बार 1957 में बर्फीला तूफान आया था. उस समय देश के कुछ इलाकों में 4.3 फीट बर्फबारी दर्ज की गयी थी. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुलगांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी
फरवरी माह में अमेरिका में बर्फीला तूफान आया था
इससे पहले इसी साल फरवरी माह में अमेरिका के एक बड़े हिस्से में बर्फीला तूफान आया था. भीषण ठंड के कारण कई लोगों की मौत हो गयी थी.तूफान ने पावर ग्रिडों को काफी नुकसान पहुंचाया , जिसके चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति कट गयी थी. अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको में भी अमेरिका में आये तूफान का पूरा असर पड़ा. उत्तरी मैक्सिको में बिजली कटौती के कारण सैकड़ों कारखानों को बंद करना पड़ा था. उत्तरी कैरोलिना की ब्रैंसविक काउंटी में तूफान मध्य रात्रि के ठीक बाद आया जिससे कई लोग मारे गये थे. इसे भी पढ़ें : चीनी">https://lagatar.in/chinese-president-xi-jinping-warns-peoples-liberation-army-taliban-rule-in-afghanistan-be-ready-for-war/121131/">चीनीराष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी को चेताया, अफगानिस्तान में तालिबान राज की आहट, युद्ध को तैयार रहें [wpse_comments_template]
Leave a Comment