मुर्मू का जीवन प्रेरणादायी, राष्ट्रपति चुने जाने पर जदयू ने दी बधाई
पूरनमल जैन ने समाजसेवा के लिए कई कार्य किये हैं
हमें अपने यहां होने वाले जन्मोत्सव, शादी की सालगिरह या अन्य मौके पर अधिक से अधिक पौधा रोपन के साथ उसकी रक्षा की शपथ लेनी हाोगी. आज से पूरे एक वर्ष तक समय-समय पर पौधा रोपन और समाज सेवा के कार्य जारी रहेंगे. इस मौके पर दिगंबर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद जैन रारा ने कहा कि पूरनमल जैन ने समाजसेवा के लिए कई कार्य किये हैं. उनके बाद अब उनके परिवार की ओर से उनके द्वारा की गयी समाज सेवा के कार्य की कड़ी को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. इससे लोगो को प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस मौके पर दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष पद्मचंद जैन छाबड़ा ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम के पूर्व स्वर्गीय पूरनमल जैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.ये थे उपस्थित
इस मौके पर स्कूल की प्रचार्य कुमारी दीपा चौधरी, कविता महतो,श्रवण कुमार, जितेंद्र, अमरजीत गिरधर, जैन पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पूरनमल सेठी, नरेद्र कुमार पांड्या, मंत्री सुभाष विनायका, पंकज पांड्या, मनोज काला, संजय पाटनी, अजय गंगवाल, कमल विनायका,अलोक दगड़ा, पंकज दगड़ा, संजय छाबड़ा, अनंत जैन, देवेश जैन, मधु काला, प्रेम काला, निलम जैन, सुस्मिता जैन, आरती, मुकेश पांड्या, मेधा चौधरी, पायल दगड़ा, सोना दगड़ा के अलावा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपति">https://lagatar.in/rajesh-thakur-congratulates-draupadi-murmu-for-winning-the-presidential-election/">राष्ट्रपतिचुनाव में जीत के लिए राजेश ठाकुर ने द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment