Ramgarh: रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने बुधवार को चितरपुर प्रखंड मुख्यालय का औचक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं से अवगत हुईं. मौके पर ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखी, जिसपर विधायक सुनीता चौधरी ने उनकी हर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. तत्पश्चात उन्होंने चितरपुर बीडीओ ज्ञानमनी एक्का व सभी प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की हर समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. सबसे पहले उन्होंने पेंशन संबंधित समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया. साथ ही बाकी बचे सभी वृद्धों को पेंशन योजना से जोड़ने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने राशन कार्ड में छूटे हुए लाभुकों को जोड़ने, राशन का वितरण सही तरीके से करने, कल्याण विभाग द्वारा छात्र छात्राओं के लिए साइकिल का वितरण सुनिश्चित कराने, पैक्स संबंधित सभी समस्याओं का निपटारा करने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने सीडीपीओ प्रतिनिधि से कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण भोजन कराने व ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही मनरेगा संबंधित कार्यों का निपटारा व मजदूरों को ससमय पैसे का भुगतान करने व नए योजनाओं को स्वीकृति करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, पंचायत में रहकर पंचायत सचिव कार्य करें और बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
अंत मे उन्होंने जमीन संबंधित सभी समस्याओं का निपटारा करने का भी निर्देश दिया. इससे पूर्व उनके यहां पहुंचने पर चितरपुर बीडीओ ने बुके देकर उनका स्वागत किया. मौके पर आजसू नेताअमृतलाल मुंडा, दिवाकर नायक, दशरथ महतो, सुशीला देवी, मुनिलाल साव, जगरनाथ बेदिया, प्रखंड के बड़ा बाबू संजय नायक, बीपीओ सूरज राम दांगी, प्रखंड समन्वयक विक्की नायक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चित्रा सिंह मुंडा, बीपीआरओ बिनोद करमाली, जेई रवि कुमार दास, पंचायत सेवक बासुदेव महतो, अजय मरांडी, जिमी माल्टो, राजकुमार साव, रोजगार सेवक कुमार विवेक, रूपेश कुमार, बिनोद कुमार, प्रसादी महतो, मो इरशाद उल्लाह सहित कई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – नीट पेपर लीक : हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पहुंची सीबीआई, प्रिंसिपल से पूछताछ जारी
[wpse_comments_template]