Ranchi: खूंटी जिला के चलागी गांव में हुई सोमा मुंडा की हत्या की घटना को लेकर भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, आदिवासी संघर्ष मोर्चा के नेता सुदामा खलखो, जगरनाथ उरांव सहित अन्य नेताओं ने सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान परिजनों ने घटना की पीड़ा साझा करते हुए न्याय की मांग की.
सोमा मुंडा की पत्नी ने नेताओं को बताया कि सोमा मुंडा अपने स्कूल से जुड़े कार्य के सिलसिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक इस हत्याकांड के असली अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच करने, दोषियों को सख्त सजा दिलाने और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं करने की मांग की.
भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि सोमा मुंडा के विचारों और संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए भाकपा माले हमेशा उनके परिवार और आदिवासी समाज के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष को और तेज किया जाएगा. अपराधी भले ही हमारे बीच से एक सोमा मुंडा को खत्म कर दिया हो, लेकिन खूंटी ही नहीं, पूरे झारखंड में हजारों सोमा मुंडा इस संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
इस बीच सोमा मुंडा की हत्या के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है. नेताओं ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताते हुए राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में बढ़ते अपराध पर सरकार लगाम लगाने में विफल रही, तो भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी. मौके पर सनिका मुंडा, मो. सोहेल, आकाश रंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने एक स्वर में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment