NewDelhi : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ द्वारा एक पॉडकास्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नमूना कहे जाने पर कांग्रेस लाल हो गयी है. केरल के कांग्रेस सांसद के सुरेश ने योगी को सलाह दी है कि वे राहुल गांधी के बजाय यूपी की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें.
कांग्रेस ने हमलावर होते हुए कहा, सीएम योगी महाकुंभ में मारे गये लोगों को मुआवजा देने की बात नहीं कर रहे, बस और इधर-उधर की बातें कर रहे हैं.
#WATCH | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says “…Bharat ki rajneeti mein BJP ke liye Rahul Gandhi jaise kuch namune zaroor rehne chahiye…His ‘Bharat Jodo’ is a part of ‘Bharat Todo Abhiyan’. When he goes to… pic.twitter.com/Gt9bHDUWIs
— ANI (@ANI) March 26, 2025
#WATCH | On UP CM Yogi Adityanath calling Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi “namuna,” Congress MP K Suresh says, “This is not the first time he has attacked Congress leaders and Rahul Gandhi. There is no need for a reply.”
He further adds, “Yogi Adityanath had promised… pic.twitter.com/IDIIiabq5r
— ANI (@ANI) March 26, 2025
#WATCH | Delhi | On UP CM Yogi Adityanath’s “namuna” remark on Rahul Gandhi, Congress MP Pramod Tiwari says, “I condemn it. He should avoid using such words for any leader.” pic.twitter.com/Vvjm0w1LNl
— ANI (@ANI) March 26, 2025
#WATCH | Delhi: On UP CM Yogi Adityanath’s “namuna” remark for Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Congress MP Sukhdeo Bhagat says, “I think be it Yogi Adityanath or senior leaders of the BJP, they do not have culture. I think the choice of such words reflects their political… pic.twitter.com/7A1FKXco81
— ANI (@ANI) March 26, 2025
सांसद ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी पर हमला किया को. कहा कि इस पर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है. याद दिलाया कि सीएम योगी ने महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को 25 लाख रुपये देने का वादा किया था.
लेकिन अब तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया. के सुरेश ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गयी है, लेकिन वे कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन पर आरोप लगाते फिर रहे हैं.
सीएम योगी ने पॉडकास्ट में क्या कहा
मामला यह है कि एएनआई के एक पॉडकास्ट में सीएम योगी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो अभियान का हिस्सा करार दिया था. योगी ने कहा था कि राहुल गांधी भारत के बाहर भारत की आलोचना करते हैं. हमारा देश उनके स्वभाव और इरादों को समझ चुका है.
इसी क्रम में कहा कि भारत की राजनीति में और भाजपा के लिए राहुल जैसे कुछ नमूने रहने चाहिए ताकि रास्ता हमेशा के लिए साफ होता रहे.
कांग्रेस अयोध्या विवाद को विवाद रहने देना चाहती थी
इसी पॉडकास्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा. आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से अयोध्या विवाद को विवाद ही रहने देना चाहती थे. कांग्रेस काशी की संकरी गली पर सारी जिंदगी राजनीति करती रही. गांधी जी ने तो 1916 में काशी की संकरी गली पर कड़ी टिप्पणी की थी.
कांग्रेस ने अपने शासनकाल में इसका समाधान क्यों नहीं किया? पूछा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी का सपना पूरा क्यों नहीं किया? उनके सपने को पीएम मोदी ने पूरा किया. कांग्रेस ने तीन तलाक को खत्म नहीं किया.
योगी ने कहा, कांग्रेस ने प्रयागराज महाकुंभ को गौरव और दिव्यता के साथ क्यों नहीं प्रचारित किया? आरोप लगाया कि कांग्रेस देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विश्व स्तरीय मॉडल देने में विफल रही.
उत्तर प्रदेश के सीएम ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हल्ला बोला. कहा कि जिन्ना की प्रशंसा करने वाले हमें इतिहास नहीं पढ़ायें. हमारी संस्कृति में कहा गया है कि जो जैसा पूजता है, वैसा ही बन जाता है. हम राम, कृष्ण, शिव की पूजा करते हैं. तो उनकी अच्छाइयां भी उनकी कृपा से हमारे पास हैं. औरंगजेब और बाबर का आदर करने वाले (विपक्ष) उनमें वे खूबियां देख पायेंगे. लोगों ने अपनी आंखों से देखा है, भविष्य में भी देखेंगे.
इसे भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित आदेश “पजामे का नाड़ा तोड़ना, सीने को पकड़ना दुष्कर्म नहीं” पर सुप्रीम कोर्ट की रोक