Search

बिहार की कुछ ट्रेनें की गईं रद्द, तूफान के कारण रेलवे ने लिया फैसला

Ranchi : रेलवे ने बिहार से आवाजाही करनेवाले कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अरब सागर में आए तूफान के देश के पश्चिमी तट पर टकराने के बाद इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इसमें महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और गुजरात के शहरों से बिहार आनेवाली विशेष ट्रेनें शामिल हैं. गुजरात में तूफान का सबसे ज्यादा असर है. वहां से देश के विभिन्न शहरों में जानेवाली लंबी दूरी के ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इसमें बिहार के लिए आवाजाही करनेवाली एक ट्रेन पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन भी शामिल है.
रेलवे के अनुसार तूफान के कारण गुजरात और महाराष्ट्र में रेल परिचालन पर ज्यादा असर पड़ा है. तूफान की जद में आनेवाले रेल मार्ग बाधित हो रहे हैं. इन मार्ग पर चलनेवाली ट्रेनों का रूट बदल रहा है. इससे अन्य रेल मार्ग पर चलनेवाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं.

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

पोरबंदर-गुजरात स्पेशल ट्रेन 16 मई 2021
दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 18 मई 2021
पुणे-दानापुर- स्पेशल ट्रेन 16 मई 2021
दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 18 मई 2021

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp