Search

सोमी अली ने वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द, सलमान पर लगाये आरोप, माफी मांगने को भी कहा

LagatarDesk : बॉलीवुड के दबंग खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार सलमान खान अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली खान को लेकर चर्चा में हैं. सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सोमी अली ने वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है. सोमी ने अपनी लाइफ के उन पलों का जिक्र किया है, जब सलमान उनसे मारपीट करते थे. सोमी ने 5 साल की उम्र में उनके साथ हुए यौन उत्पीडन को लेकर भी बात की. अपना दर्द बयां करते हुए सोमी अली के आंखों में आंसू आ गये और वो इमोशलन हो गयीं. (पढ़ें, क्रिकेटर">https://lagatar.in/cricketer-rishabh-pants-surgery-lasted-for-three-hours-will-be-kept-under-observation-for-3-to-4-days/">क्रिकेटर

ऋषभ पंत की तीन घंटे चली सर्जरी, 3 से 4 दिन तक निगरानी में रखा जायेगा)
https://www.instagram.com/reel/CnE0rD2I7tf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CnE0rD2I7tf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

सोमी अली ने 14 साल की उम्र खोयी थी वर्जिनिटी

सोमी अली ने कहा कि कोई आपके साथ अच्छा है, तो बुरा भी हो सकता है. अगर लोगों को लगता है कि मैं ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हूं, तो बता दूं कि तीन साल पहले भी मैंने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण पर बोला था. पाकिस्तान में कुक ने भी मेरे साथ गलत काम किया. वो सुपरस्टार नहीं था. इसलिये मैं ये बताकर कोई पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश नहीं कर रही हूं. 14 साल की उम्र में मैंने अपनी वर्जिनिटी खोयी थी. इससे बाहर आने में मुझे काफी समय लगा. यही वजह है कि मैंने तीन साल पहले इस बारे में बात करना शुरू किया. मैं नो मोर्स टीयर्स एनजीओ चलाती हूं. ताकि मानव तस्करी और घरेलू हिंसा के शिकार हुए बच्चों-महिलाओं को बचा सकूं. मैं भी इनमें से एक हूं. जिसने ये भी दर्द झेला वो समझा सकता है कि इससे ऊभरने में कितना वक्त लगता है. इसे भी पढ़ें : 58">https://lagatar.in/kannada-film-star-naresh-babu-will-marry-for-the-fourth-time-at-the-age-of-58-the-anger-of-the-third-wife/">58

की उम्र में चौथी बार शादी करेंगे कन्नड़ फिल्म स्टार नरेश बाबू, तीसरी पत्नी का फूटा गुस्सा

सलमान खान पर सोमी अली ने घरेलू हिंसा का लगाया आरोप 

सोमी ने अपने वीडियो में सलमान खान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. सोमी अली ने कहा कि मैंने 20 साल बाद इस बारे में बात की, क्योंकि मिस्टर सलमान खान ने मुझे ऐसा करने के लिए उकसाया. सलमान ने डिस्कवरी सीरीज फाइट और फ्लाइट को भारत में बैन कराने पर पूरी ताकत लगा दी. फाइट और फ्लाइट से हम कई बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की जान बचा सकते थे. पर सलमान ने ऐसा नहीं होने दिया. ये देख कर मेरे अंदर बोलने की हिम्मत आयी. वरना मैं कभी उनके खिलाफ नहीं बोलती. मेरी तरफ से हमारा रिलेशन खत्म हो चुका था. पर उन्होंने मुझे 20 साल बाद ये सब कहने पर मजबूर किया. मैं चाहती हूं कि शारीरिक और मानसिक हिंसा के लिए सलमान मुझसे माफी मांगे. इसके अलावा डिस्कवरी सीरीज फाइट और फ्लाइट को भारत में दिखाया जाये. इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-many-houses-collapsed-in-joshimath-temple-collapsed-cm-dhami-ordered-600-families-to-be-sent-to-a-safe-place/">उत्तराखंड

: जोशीमठ में कई घर धंसे, मंदिर ढहा, CM धामी ने 600 परिवारों को सुरक्षित जगह भेजे जाने का आदेश दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp