Chaibasa: जिले के नरसंडा गांव से दिल को दहलाने वाली खबर सामने आयी है, जहां एक भूखे पिता ने जब अपने बेटे से खाना मांगा तो उसे मौत मिली. 60 साल का सेलाय हेंब्रम भूख से तड़प रहा था. उसने अपने बेटे को खाना देने को कहा. बेटा और बहू उस वक्त शराब के नशे में धुत थे. दोनों को गुस्सा आ गया और फिर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर दोनों ने पिता को मार डाला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटा संजय सुंडी और बहू मनीषा सुंडी को गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
नशे में धुत थे बेटा और बहू
गांव वालों ने बताया कि संजय सुंडी ने अपनी पत्नी के साथ हड़िया पी लिया था. नशे में होने की वजह से दोनों घर में लेटे हुए थे. रात करीब 8 बजे बूढ़े पिता सेलाय सुंडी को भूख लगी. उसने अपने बेटे व बहु से खाना परोसने के लिए कहा. नशे में होने के कारण बेटा-बहू ने बात अनसुनी कर दी. भूख बढ़ने पर पिता ने फिर से दोनों को खाना देने के लिए कहा. बार-बार बुलाने से बेटा और बहू गुस्से में आ गये. फिर दोनों ने मिलकर सेलाय को पीटना शुरू कर दिया. नशे की हालत में दोनों ने बूढे़ पिता की हाथ व डंडे से इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि उसकी घर पर ही मौत हो गई.
दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म
घटना की जानकारी गांव के ही किसी शख्स को हो गई. उसने मुफस्सिल थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी. फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के बेटा और बहू को भी हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
Leave a Reply