Search

नालंदा: ससुराल में दामाद की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Nalanda: रहूई थाना क्षेत्र के मई गांव के पईन में एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी ललटू सिंह यादव के रूप में हुई. बताया जाता है कि वह ललटू का ससुराल था, जहां वह पिछले दो महीने से रह रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची छानबीन में जुट गई. थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मृतक के ससुराली पक्ष के लोगों का कहना है कि जहर देकर दामाद की हत्या की गई है. जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पुत्र की हत्या पीट-पीट कर की गई है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. बताया जाता है कि सुबह जह पईन की तरफ गये तो ग्रामीणों ने शव को देखा. मृतक के परिजनों का आरोप है कि दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर उसके शव को खेतों के तरफ सूखे हुए पईन में फेंक दिया गया था. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. सुबह घूमने निकले ग्रामीणों की नजर शव के ऊपर पड़ी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी होते ही रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं .
इसे भी पढ़ें - गैंगरेप">https://lagatar.in/gangrape-convicts-aniket-sanga-ajay-mirdha-and-sulendra-singh-alias-guddu-singh-sentenced-to-20-20-years/">गैंगरेप

के दोषी अनिकेत सांगा,अजय मिर्धा व सुलेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को 20-20 साल की सजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp