सिंगर B Praak के बच्चे ने जन्म लेते ही तोड़ा दम, इंस्टा में शेयर किया इमोशनल पोस्ट)
रिया कपूर ने गोद भराई की अनसीन तस्वीरें की शेयर
alt="" width="519" height="910" /> सोनम की बहन रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर गोद भराई की रस्म की फोटोज शेयर की है. रिया ने बेबी शॉवर की अरेंजमेंट की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. रिया ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा कि बहुत ही प्यारा बेबी शॉवर था.
बेबी शॉवर में मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस
alt="" width="510" height="909" /> रिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें सोनम कपूर गार्डन में मस्ती करती हुई नजर आयीं. सोनम की बहन ने इंस्टाग्राम पर गोद भराई में डेकोरेशन की भी तस्वीर शेयर की है. फोटोज में देखा जा सकता है कि डेबलक्लोथ पर भी सोनम कपूर का नाम लिखा है.
https://www.instagram.com/p/Ce1e9y8IWAc/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
लियो कल्याण ने परफॉर्मेंस से गेस्ट को किया एंटरटेन
alt="" width="530" height="908" /> बेबी शॉवर को दिलचस्प बनाने के लिये सोनम कपूर ने आर्टिस्ट लियो कल्याण को बुलाया था. लियो ने लाइव परफॉर्मेंस देकर गेस्ट को काफी एंटरटेन किया. लियो कल्याण ने भी इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर के साथ फोटोज भी शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो भी शेयर किया है. लियो कल्याण ने फोटो शेयर कर लिखा कि बॉलीवुड में एक स्पाइस गर्ल. मैंने अभी-अभी सोनम कपूर की गोद भराई में परफॉर्म किया है. क्या जीवन है?`.
37वें बर्थडे पर सोनम ने कराया था मैटरनिटी फोटोशूट
alt="चेहरे पर नजर आया प्रेग्नेंसी ग्लो," width="525" height="912" /> बता दें कि सोनम कपूर ने हाल ही में अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने बेपी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर भी शेयर की थी. सोनम ने मैटरनिटी फोटोशूट फेमस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के सिजलिंग आउटफिट में कराया था. [wpse_comments_template]

Leave a Comment