Search

सोनू शर्मा रांची के कारोबारियों की करने वाला था हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ranchi : रांची पुलिस ने सोनू शर्मा को चतरा से गिरफ्तार कर लिया है. सोनू शर्मा हाइ सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी में गैंगवार व कालू लामा की हत्या सहित नौ मामलों में वांछित लवकुश शर्मा गैंग का शूटर है. पूछताछ के दौरान सोनू शर्मा ने रांची पुलिस के समक्ष कई अहम खुलासे किये है. जानकारी के मुताबिक सोनू शर्मा ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है, कि उसने रांची में कई कारोबारियों से रंगदारी मांगी थी, रंगदारी नहीं देने पर उन कारोबारियों की हत्या की साजिश रची थी.सोनू शर्मा अगर गिरफ्तार नहीं होता तो आने वाले दिनों में राजधानी रांची में कई हत्या की घटना को अंजाम देने वाला था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उससे गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें - मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-sarathi-yojana-guruji-credit-card-scheme-may-get-approval-hemant-cabinet/">मुख्यमंत्री

सारथी योजना व गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को हेमंत कैबिनेट से मिल सकती है स्वीकृति
इसे भी पढ़ें - बलूच">https://lagatar.in/pak-army-helicopter-shot-down-by-baloch-rebels-6-soldiers-including-major-killed/">बलूच

विद्रोहियों ने मार गिराया पाक सेना का हेलीकॉप्टर, मारे गये मेजर समेत 6 सैनिक

शराब पीने के लिए आया था चतरा

बता दें कि बीते 24 सितंबर को रांची पुलिस को सूचना मिली कि सोनू शर्मा अपने दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए चतरा आने वाला है. सूचना पर पुलिस की एसआइटी चतरा पहुंची. चतरा पुलिस की मदद से टीम ने जाल बिछाया और अंतत: साेनू पकड़ा गया. एसएसपी किशोर कौशल ने खुलासा करते हुए कहा कि आपसी वर्चस्व में सोनू शर्मा ने अपने साथियों के साथ कालू लामा की हत्या की थी. सोनू शर्मा के खिलाफ रांची के सात थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, मारपीट सहित नौ संगीन मामले दर्ज हैं. प्रारंभिक छानबीन में साेनू के अलावा अन्य युवकों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें - देवघर">https://lagatar.in/deoghar-on-the-first-day-of-navratri-devotees-thronged-the-baba-temple-to-offer-water/">देवघर

: नवरात्र के पहले दिन बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लगी भीड़़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp