Sonua : लगातार हो रही बारिश के कारण चक्रधरपुर-गोईलकेरा व मनोहरपुर मुख्य सड़क के सोनुवा के चांदीपोस-झाड़गांव पुलिया के ऊपर नाले का पानी बहने से मुख्य सड़क पर आवागमन ठप है. भारी बारिश के कारण शुक्रवार देर रात से ही पुलिया के ऊपर पानी बह रहा है. सुबह के समय पुलिया के करीब पांच फीट ऊपर तक नाले का पानी बहने की सूचना है. इसे भी पढ़े : पटमदा">https://lagatar.in/patamda-tree-fell-on-the-11-thousand-volt-pole-on-tata-patamda-main-road/">पटमदा
: टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर ग्यारह हजार वोल्ट खंभे के ऊपर गिरा पेड़ [wpse_comments_template]
सोनुवा : पुलिया के ऊपर बह रहा नाले का पानी, आवागमन ठप

Leave a Comment