Search

सोनुवा : भारी बारिश से कोटागढ़ा डायवर्सन बहा, सोनुवा से गुदड़ी का सम्पर्क टूटा

Sonua : पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर कोटागढा सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए बनाया गया डायवर्सन पानी की तेज बहाव में बह गया. इससे सोनुवा व गुदड़ी के बीच सड़क सम्पर्क पूरी तरह कट गया. अब ग्रामीणों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा हैं. सड़क का डायवर्सन बह जाने के कारण गुदड़ी प्रखंड में पहुंचने वाले रोजमर्रा के जरूरी सामान लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे है. सड़क मार्ग से गुदड़ी प्रखंड कार्यालय जाने वाले कर्मचारी व गुदड़ी प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाने के लिये जाने वाले शिक्षकों को कार्यस्थल जाने के लिए समस्या उत्पन्न हो गई हैं. इधर, खाद्य सामग्री भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-student-exchange-program-will-be-organized-on-26th-in-the-political-department-of-kolhan-university/">चाईबासा

: केयू के पॉलिटिकल साइंस विभाग में 26 को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का होगा आयोजन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/sonua-divirson-2.jpeg"

alt="" width="491" height="327" />

गिरु नाले में भरा बारिश का पानी

ज्ञात हे कि गुदड़ी प्रखंड जिले के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक हैं. यहां के दुकानदार सोनुवा व चक्रधरपुर बाजार पर निर्भर करते हैं.  इसके अलावा गुदड़ी प्रखंड के पीडीएस राशन डीलर को सरकारी अनाज की सप्लाई सोनुवा स्थित सरकारी गोदाम से होती हैं. जानकारी के मुताबिक गुदड़ी को सोनुवा के अलावा अनुमंडल व जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण के लिये कोटागढ़ा में डायवर्सन का निर्माण किया गया था, जो भारी बारिश से बह गया. वही, गिरु नाले में भारी बारिश से पानी भर जाने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया हैं. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-the-wall-of-the-house-collapsed-due-to-incessant-rain-the-death-of-a-5-year-old-innocent/">तांतनगर

: लगातार बारिश से घर की दीवार ढही, दबकर 5 वर्षीय मासूम की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp