Search

दक्षिण छोटानागपुर खेल प्रतियोगिता का आगाज, तीन दिन तक पुलिस वाले दिखाएंगे खेलों में अपना जौहर

Ranchi :  कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार से तीन दिवसीय दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्रिय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो गया. इस प्रतियोगिता में रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिले की पुलिस टीम भाग ले रही है.  तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में पुलिसकर्मी खेल के क्षेत्र में अपना जौहर दिखाएंगे. 

 

प्रतियोगिता का शुभारंभ दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के पांच जिलों के खिलाड़ियों ने परेड के जरिए किया. समारोह के मुख्य अतिथि रांची जोनल आईजी मनोज कौशिक, एसएसपी राकेश रंजन के साथ-साथ सिमडेगा और खूंटी के पुलिस अधीक्षकों ने बलून उड़ाकर और सफेद कबूतरों को आजाद कर खेल प्रतियोगिता का आगाज करवाया.

 

उद्घाटन के मौके पर आईजी मनोज कौशिक ने कहा कि खेलकूद न सिर्फ शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि तनाव भी कम करता है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए तनाव एक ओर जहां चुनौती है, वहीं दूसरी ओर इससे पार पाने के लिए फिट रहना जरूरी है. ये सिर्फ खेल से ही संभव हो सकता है.

 

रांची एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि पुलिस के लिए खेलकूद हमारे दिनचर्या का अभिन्न अंग है. इसके माध्यम से लोग शारीरिक तौर सक्षम होते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में बेहतर कार्य के लिए जरूरी है कि लोग पूर्णत: फिट रहें. ऐसे में जवानों के लिए खेलकूद का महत्व और बढ़ जाता है.

 

दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस के खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, कराटे और दौड़ के साथ लगभग दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले पुलिस खिलाड़ियों को नेशनल गेम में खेलने का मौका मिलेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp