Search

रांची–वाराणसी वंदे भारत ट्रेन व नई मेमू सेवा पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने दिया जवाब

Ranchi : रांची से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव और रांची से लोहरदगा सेक्शन में नई मेमू ट्रेन चलाने को लेकर zrucc के सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे को पत्र लिखा था,  जिसके जवाब में दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया कि प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है.

 

रेलवे ने कहा कि रांची–वाराणसी वंदे भारत (20887/20888) का प्रस्ताव जून 2024 में बोर्ड को भेजा गया था. लेकिन अब तक बोर्ड से कोई निर्णय नहीं लिया है. इस कारण यह प्रस्ताव फिर से 4 दिसंबर को रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है.


 
साथ ही रेलवे ने नई मेमू ट्रेन (13503/13504) बर्द्धमान–हटिया मेमू का विस्तार को लेकर कहा कि इस मेमू ट्रेन को लोहरदगा, टोरी, टाटीसिलवे, नामकुम और डलमा तक चलाने का प्रस्ताव मार्च 2024 में बोर्ड को भेजा गया था. 

 

लेकिन इसपर भी बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है. यह प्रस्ताव भी 4 दिसंबर को वापस से भेज दिया गया है. रेलवे ने आशा जताई है कि जल्द ही इन प्रस्तावों पर निर्णय लिया जायेगा.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp